मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बैरिया बस स्टैंड से 40 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही बस सोमवार तड़के उत्तर प्रदेश के काकोरी आउटर रिंग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वह आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक केबिन में फंस गया। दमकल कर्मियों ने बस की बाडी काटकर घंटे भर की मशक्कत से चालक को निकाला। बस में सवार यात्रियों में 28 मुजफ्फरपुर के थे और 12 सीतामढ़ी व शिवहर के रहने वाले। यात्रियों को भी चोटें आयीं। फिलहाल सभी को दूसरी बस से दिल्ली भेज दिया गया। काकोरी आउटर रिंग पर उतदखेड़ा के पास हुए इस हादसे में घायल चालक मो. नफीस यूपी के बागपत के पलड़ा गांव का रहने वाला है। उसका वहां ट्रामा अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस सवार सभी सवारियां सुरक्षित हैं। उन्हें मामूली चोटे...