मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। छठ पर घर आए प्रवासियों को परदेस लौटने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रह रही है। इस भीड़ को कम करने के लिए सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल ने नियमित ट्रेनों के अलावा विभिन्न रूटों पर दर्जनभर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया। हालांकि, इससे नियमित ट्रेनों की भीड़ पर फर्क नहीं दिखा। लोग स्पेशल ट्रेनों की तुलना में नियमित ट्रेनों से जाना ही पसंद कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि नियमित ट्रेनों के परिचालन का समय होता है, जबकि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का कोई समय तय नहीं रहता है। साथ ही इसकी जानकारी भी सही समय पर नहीं हो पाती है। इसे लेकर रेलवे को और अधिक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है। मुजफ्फरपुर से खुली तीन स्पेशल ट्रेन : मुजफ्फरपुर जंक्शन से सोमवार को तीन स्पेशल ट...