बेगुसराय, फरवरी 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जीरोमाइल से मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर अब फोन लेन बनेगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसके लिए कई बार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर मांग रखी थी। गिरिराज सिंह के प्रयास के बाद मंत्रालय से स्वीकृति मिली है। डीपीआर बनाने का काम शुरू हुआ है। मंगलवार को एनएचएआई मुजफ्फरपुर के परियोजना निदेशक ललित कुमार ने बेगूसराय में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह से मिलकर प्रोजेक्ट पर चर्चा की। सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि गिरिराज सिंह ने आने वाले समय मे होने वाली कठिनाई की ओर इशारा करते हुए कई जगह संशोधन करने को कहा है। प्रभाकर ने बताया कि प्रोजेक्ट के अनुसार 103 किलोमीटर का यह फोर लेन होगा। इसमें लगभग 74 किलोमीटर सर्विस लेन प्रस्तावित है...