मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर मंगलवार को भी प्रयाग जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भीड़ इतनी बेकाबू थी कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने की सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गयी। आरपीएफ-जीआरपी ने किसी तरह ट्रेन को प्लेस होने तक भीड़ को नियंत्रित कर रखा। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रूकी, श्रद्धालु बेकाबू हो गये। जिसे जहां से जगह मिली, वहीं से डिब्बा में प्रवेश कर गये। मंगलवार की शाम श्रद्धालुओं ने एक बार फिर पवन एक्सप्रेस को निशाना बनाया। अंदर घुसने को लेकर जमकर धक्का-मुक्की हुई। कुछ लोग पवन एक्सप्रेस से छपरा, तो कुछ वाराणसी के लिए निकले। सुबह में बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस में भी जबर्दस्त भीड़ रही। भीड़ ऐसी थी कि लोगों को सांस तक लेने में परेशानी हुई। रात साढ़े नौ बजे पहली कुंभ स्पेशल मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। यह ट्रे...