मुजफ्फरपुर, मार्च 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायां किनारा-कानपुर सेंट्रल के बीच ब्रिज संख्या 110 पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक के कारण वहां से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस कारण मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली एक जोड़ी ट्रेन रद्द की गई है और पांच का मार्ग बदला गया है। पूमरे की ओर से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 21, 28 मार्च, 04, 11, 18 व 25 अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल और 24, 31 मार्च, 07, 14, 21 व 28 अप्रैल को दरभंगा से खुलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी। अमृत भारत व चम्पारण हमसफर बदले मार्ग से चलेगी: दरभंगा से 20, 24, 27 व 31 मार्च और 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 व 28 अप्र...