मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कर्पूरीग्राम जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर रेल सेक्शन का सोमवार को विंडो ट्रेलिंग से निरीक्षण किया। इस दौरान छोटे-छोटे स्टेशनों को विकसित करने का प्लान भी पूर्व मध्य रेलवे के जीएम से मांगा। मुजफ्फरपुर सेक्शन के अंतर्गत रामदयालु नगर स्टेशन को विकसित किया जा रहा है। वहीं सराय और कुढ़नी को विकसित किया जाएगा। कर्पूरीग्राम जाने के दौरान लाइन नंबर एक और पटना लौटने के दौरान लाइन नंबर तीन से रेल मंत्री का विशेष सैलून निकला। उनके साथ सैलून में दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर, समस्तीपुर सांसद शांभवी, पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह, सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद भी मौजूद रहे। विंडो ट्रेलिंग के दौरान रेल मंत्री की विशेष सैलून मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकी नहीं। हालांकि, प...