मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व-मध्य रेलवे के जीएम ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण परियोजना के साथ ही अन्य प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। मौका था हाजीपुर मुख्यालय में हुई रेलवे से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक का। इनमें पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए निर्माण विभाग की उपलब्धियों व भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों से उन्हें अवगत कराया गया। जीएम छत्रसाल सिंह ने मुजफ्फरपुर-सुगौली, सुगौली-बाल्मिकीनगर और समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के अलावा हाजीपुर-सुगौली, अररिया-सुपौल आदि नई रेललाइन व अन्य परियोजनओं का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा करने को कहा। साथ ही, अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जीएम ने कहा कि रेलवे के हर क्षेत्र में नई तकनीक का अधिकतम प्रयोग करना...