हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 8 -- बिहार में कुल 6 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे। राजधानी पटना के बाद अब राज्य के 5 अन्य शहरों में भी रिंग रोड का निर्माण होगा। प्रदेश सरकार ने पटना के अलावा दरभंगा, गया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और कटिहार में रिंग रोड बनाने का निर्णय लिया है। इस दिशा में इसी साल आवश्यक कार्यवाही शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का आय-व्यय पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि साल 2035 तक बिहार के किसी भी कोने से अधिकतम 3 घंटे में पटना आना-जाना संभव हो सकेगा। मंत्री नितिन नवीन के जवाब के बाद विपक्ष के वॉकआउट के बीच 6800 करोड़ रुपये का बजट सदन से पारित हो गया। मंत्री ने कहा कि आगामी 3-4 महीने में राज्य के किसी भी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचने की योजना पूरी हो ज...