मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर समेत प्रदेश के 21 जिलों में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का नया भवन बनेगा। जहां भवन मरम्मत के लायक है, उसकी मरम्मत कराई जाएगी। जर्जर भवनों को तोड़ा जाएगा। इसको लेकर श्रम संसाधन विभाग की ओर से भवन निर्माण विभाग को भेजे गए पत्र के आलोक में सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है। भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सुरेश प्रसाद प्रभाकर की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि चिह्नित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के पुनर्निर्माण, जीर्णोद्धार और नव निर्माण कार्यों का तकनीकी अनुमोदन प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र विभाग को उपलब्ध करा दें। बता दें कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से संस्थानों के भवनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। बताया गया है कि मुजफ...