मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर समेत 14 जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय (केवि) खुलेंगे। शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने दो दिन में नए केवि की स्थापना को लेकर जिलों के समाहर्ता से सर्वेक्षण रिपोर्ट मांगी है। समाहर्ता इन जिलों में सर्वेक्षण के लिए नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त करेंगे। मुजफ्फरपुर जिले में वर्तमान में दो केवि संचालित है। इसमें से एक गन्नीपुर और दूसरा सीआरपीएफ कैंप झपहां में है। गन्नीपुर में केवि की अपनी जमीन और भवन है। शिक्षा विभाग के सचिव ने समाहर्ताओं को निर्देश जारी किया है कि वे नवीन केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए सर्वेक्षण प्रतिवेदन तैयार करने को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी निर्देश का पालन करें। संगठन ने सर्वेक्षण में मदद के लिए इन जिलों में प्रतिनिधि नाम...