मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता परिवहन विभाग के तकरीबन सभी कार्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं। विभाग अपनी एक और सेवा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी में है। इसके लिए परिवहन विभाग मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, मधुबनी सहित 12 जिलों में ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) खोले जाएंगे। सभी ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन पीपीपी मोड में संचालित होंगे। ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन खुलने से वाहन मालिकों या चालकों को फिटनेस के लिए एमवीआई कार्यालय का चक्कर नहीं काटना होगा। कहीं के वाहन मालिक किसी भी जिले के ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन में अपने वाहन की फिटनेस करा सकते है। इसमें जिले की बाध्यता नहीं होगी। इससे वाहन चालकों व मालिकों को राहत मिलेगी। आम सूचना में बताया गया है कि इसकी स्थापना के लिए निजी भागीदार को छह बिंदुओं पर अहर्ता रख...