मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, अनामिका, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर समेत सूबे के छह संग्रहालय हाईटेक बनेंगे। इन संग्रहालयों में वर्चुअल रियलिटी सिस्टम लगाया जाएगा। इन संग्रहालयों में आभासी तरीके से इतिहास में जाकर घटनाओं से लोग रूबरू होंगे। इन संग्रहालयों में ई-लाइब्रेरी भी बनेगी। सूबे के छह संग्रहालयों में आगंतुकों की संख्या बढ़ाने की यह पहल है। छात्रों को भी इन संग्रहालयों से फायदा मिलेगा। कला-संस्कृति युवा विभाग के सचिव ने इसे लेकर निर्देश दिया है। राज्य के छह संग्रहालयों में रामचन्द्र शाही संग्रहालय मुजफ्फरपुर, छपरा संग्रहालय, गया संग्रहालय, लखीसराय संग्रहालय, चन्द्रधारी संग्रहालय दरभंगा और भागलपुर संग्रहालय शामिल हैं। ई-लाइब्रेरी स्थापित होने से युवाओं की बढ़ेगी भागीदारी इन छह संग्रहालयों में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने की प्रक्रि...