मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर समेत छह जिलों के स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ा, जबकि 32 जिलों में घट गया है। यह स्थिति यू डायस के 2023-24 और 2024-25 के आंकड़ों से सामने आई है। इसके आंकड़ों के अनुसार सूबे में एक साल में कक्षा एक से बारहवीं तक 6.80 लाख बच्चे कम हो गए हैं। जिन छह जिलों में नामांकन बढ़ा, उनमें सबसे आगे मुजफ्फरपुर है। यहां सबसे अधिक 24 हजार बच्चे बढ़े हैं। बच्चों की संख्या बढ़ने वाले अन्य जिलों में पटना, वैशाली, सुपौल, खगड़िया और औरंगाबाद हैं। जिन जिलों में बच्चों की संख्या कम हुई, उनमें सारण, गया जैसे जिले हैं। इन जिलों में 60 से 70 हजार तक बच्चे कम हो गए हैं। जिन जिलों में बच्चे बढ़े हैं, वहां भी अब तक सभी बच्चों का प्रोफाइल अपडेट नहीं हो सका है। सूबे में 20 लाख बच्चों का प्रोफाइल अपडेट करने का ...