मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर समेत चार प्रमुख जिलों को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है। इनमें पटना, गया और भागलपुर शामिल हैं। इन जिलों में सुरक्षा नेटवर्क सख्त कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वीआईपी मूवमेंट हो या भीड़-भाड़ वाले इलाके, हर जगह पैनी नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर लोकल पुलिस के अलावे अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती है। सभी संवेदनशील और प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सुरक्षा का दायरा पहले से कहीं अधिक सख्त कर दिया गया है। शहर में प्रवेश और निकास के मुख्य मार्गों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। जिले की सीमाओं पर भी वाहनों की सघन जांच हो रही है ताकि बाहर से आने वाले वाहनों से अवैध...