मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर सहित आठ जिलों में खाने-पीने की चीजों की जांच के लिए प्रयोगशाला खुलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने इन जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। पत्र में प्रयोगशाला के लिए जमीन तलाशने के लिए कहा गया है। जिन जिलों में खाद्य प्रयोगशाला खोली जानी है, उनमें मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, गयाजी, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और सहरसा शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव का कहना है कि खाद्य पदार्थों की जांच के लिए यह प्रयोगशाला खोली जानी है। प्रयोगशाला का प्राक्कलन बीएमएसआईसीएल बना रहा है। इस प्रयोगशाला में खाद्य प्रयोगशाला के 14, खाद्य विश्लेषकों के 10 पद रहेंगे। इस संबंध में मुजफ्फरपुर के जिला खाद्य संरक्षा पदाधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि बेसिक खाद्य प्रयोगशाला खुलने से खाद्य पदार्थों की ...