गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर। आगामी त्योहारों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए 05543/05544 मुजफ्फरपुर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि साप्ताहिक पूजा स्पेशल का संचलन छह फेरों में किया जाएगा। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि 05543 मुजफ्फरपुर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं स्पेशल 10 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर रात 8.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर 12.20 बजे सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05544 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं.-मुजफ्फरपुर स्पेशल 14 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि से दिन में 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी...