मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री दुर्गास्थान मंदिर गोला रोड के प्रांगण में शुक्रवार शाम मुजफ्फरपुर श्री दुर्गा पूजा समिति संघ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष देवेन्द्र चाचान ने की। इसमें दुर्गा पूजा के बाद विसर्जन के दौरान होने वाली कठिनाई पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि नवगठित संघ के बारे में डीएम समेत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी को जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। मौके पर प्रवीण चौधरी, देवाशीष गुहा, पवन कुमार राम, बासु गुप्ता, आशीष कुमार, विजय कुमार, राधाकांत सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...