मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर व्यापारिक सेवा संघ गोला रोड की ओर से रविवार को डीएन हाई स्कूल में शिविर लगाया जाएगा। संघ के मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि शिविर में बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए आने कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था, शुद्ध भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी। बताया कि इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार राजू, सुमन कुमार, उमाकांत गुप्ता, राजू रजक, उदय कुमार, विजय कुमार, धीरज कुमार, अभय कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, राधाकांत सिंह, राज कुमार साह, प्रेमनाथ ठाकुर मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...