मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वोटिंग करने वाले कुछ खास मतदाताओं को उपहार दिया गया। खासतौर पर सबसे पहले मतदान करने वाले 10 मतदाताओं को सीड बॉल्स देकर सम्मानित किया गया। मिट्टी-खाद से बने खास किस्म के बॉल में विभिन्न तरह के पौधे से जुड़े बीज होते हैं। इसके अलावा पहली बार मतदाता बने युवाओं और वरिष्ठ मतदाताओं को पौधायुक्त गमला दिया गया। मुजफ्फरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मॉडल मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी। कंपनीबाग में रेलवे प्रशिक्षण संस्थान स्थित बूथ पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एक दिव्यांग को पौधायुक्त गमला भेंट किया। मॉडल बूथ पर तीन वरिष्ठतम मतदाता की पहचान कर उन्हें उपहार देने की जिम्मेवारी संबंधित मॉडल बूथों के पीठासीन पदाधिकारियों को दी गई थी। पहली बार खास थीम पर बने मॉडल बूथ नगर...