मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर शुरुआती चार घंटे में सबसे कम मतदान गायघाट में 26.63 प्रतिशत हुआ। शुरुआती चार घंटे के बाद मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय के विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग की रफ्तार सबसे सुस्त थी। इस दौरान यहां सबसे कम 26.50 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर औसतन 29.56 प्रतित मतदान हुआ। शुरुआती दो घंटे में साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 15.86 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि चौथे घंटे में पारू बाजी मार ले गया। यहां अब तक 32.81 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे नंबर पर पिछली बार तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा मीनापुर में रिकॉर्ड 32.46 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे नंबर पर बरूराज रहा। यहां 31.26 प्रतिशत चौथे नंबर पर रहे बोचहां में 31.17 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस प्रकार, औराई में 28. 83, कांटी में 2...