पटना, जून 5 -- बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा है कि दुष्कर्म जैसी घटना का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। यह राजनीतिक विषय नहीं है। यह केवल मानवता का विषय है। मुजफ्फरपुर में नाबालिग के साथ हुई घटना सिर्फ महिला के ही खिलाफ नहीं, बल्कि समाज के खिलाफ हुई घटना है। मुजफ्फरपुर में दलित समाज की नौ साल की बेटी के साथ दुष्कर्म और गला काटकर हत्या मामले में उन्होंने यह बात कही। इस घटना पर राहुल गांधी, यूपी की पूर्व सीएम मयावती तक बयान दे चुके हैं। पीड़ित परिवार से मिलने वाले नेताओं का तांता लगा है जिनमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। राज्यपाल बुधवार को विधान परिषद के परिसर में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं पर समाज को खड़ा होना पड़ेगा। नैतिकता किसी भी कानून से बड़ी होती है। ...