नई दिल्ली, जून 12 -- बिहार के मुजफ्फरपु में दुष्कर्म के बाद नौ वर्षीया बच्ची की गला रेतकर हत्या मामले में आरोपित रोहित कुमार के पास मिले लॉकेट को पीड़िता की मां ने उसकी बेटी का बताया है। कुढ़नी सीओ व प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके कार्यालय कक्ष में हुई पहचान परेड में पीड़िता की मां ने मिलते-जुलते सात अन्य लॉकेटों के बीच उसकी पहचान की। पुलिस अब एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार र रही है। उसके बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इस बीच स्टेट बार काउंसिल के सदस्य ने पीड़ित परिवार से मिलकर हालात जायजा लिया। लॉकेट की पहचान के प्रमाण पत्र के साथ मामले के आईओ ने बुधवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में बंद लिफाफा में रिपोर्ट पेश की। विशेष कोर्ट में रिपोर्ट को खोला गया। कुढ़नी थानेदार रवि प्रकाश ने बताया कि लॉकेट की पहचान होने के बाद यह इस मामले में को...