मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- बिहार के मुजफ्फरपुर के चर्चित कुढ़नी दुष्कर्म हत्या कांड में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही बंद कर दी गई। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष पॉक्सो कोर्ट-तीन के समक्ष 15 गवाह पेश किए गए। वहीं, विशेष पॉक्सो कोर्ट में आरोपित रोहित कुमार सहनी का बयान दर्ज किया गया। इस दौरान आरोपी ने खुद को निर्दोष बताते हुए अजीबोगरीब जवाब दिया। 26 मई को कुढ़नी में नौ साल की छात्रा का रेप के बाद गला रेत दिया गया था। कई दिनों के इलाज के बाद पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई। इस केस में विपक्ष और पक्ष के बीच सियासी जंग छिड़ गई। विशेष कोर्ट ने गवाहों की गवाही के आधार पर रोहित से 17 सवाल पूछे। रोहित ने अपने उपर लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया। मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी। तब बचाव पक्ष को गवाहों को कोर्ट में पेश करने का मौका मिलेगा। यह भ...