पटना, जून 3 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में नाबालिग दलित लड़की के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस पूरे प्रकरण में पटना स्थित पीएमसीएच में पीड़िता के इलाज में लापरवाही की बात भी कही जा रही है। अब इस मामले में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कड़ा ऐक्शन लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुजफ्फरपुर में हुई नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसके बाद पीएमसीएच में उसके उपचार में हुई कथित लापरवाही की जांच के लिए टीम गठित की है। विभाग के तीनों निदेशक प्रमुख के नेतृत्व में यह जांच होगी। यह टीम मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच और पटना के पीएमसीएच में जांच कर रिपोर्ट देगी। स्वास्थ्य मंत्री ने पटना में मीडिया को यह जानकारी दी। यह भी पढ़ें- कुढ़नी रेप पीड़िता की काटी थी सांस की नली, सबसे बड़े अस्पताल मे...