मुजफ्फरपुर, जून 5 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की में छात्रा से बलात्कार के आरोपी मुकेश राय ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया। पुलिस-प्रशासन की टीम गुरुवार को ही उसके घर की कुर्की-जब्ती करने पहुंची थी। आरोपी के ढाबे पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर भी चलाया गया। सरेंडर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आग की कार्रवाई जारी है।डिप्टी सीएम और मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद प्रशासन को इस मामले में कठोर कार्रवाई की खुली छूट दी थी। जानकारी के अनुसार 3 मई की रात को आरोपी मुकेश राय तुर्की थाना के एक गांव से आठवीं की छात्रा को उठाकर ले गया था और रेप करने के बाद घर पहुंचा दिया था। इस मामले में लापरवाही बरतने और केस नहीं दर्ज करने के आरोप में तुर्की थानेदार को एसएसपी ने निलंब...