नई दिल्ली, जून 8 -- Muzaffarpur Rape Case: मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपित मुकेश कुमार राय की जमीन की खरीद-बिक्री व दाखिल-खारिज में कुढ़नी अंचल में तूती बोलती थी। करीब दस वर्ष पहले उसने एक राजस्व कर्मी के प्रतिनिधि के रूप में काम करना शुरू किया। इसके बाद जमीन के विवादित मामलों को सुझाने के नाम पर उसने करोड़ों की कमाई की और काफी संपत्ति अर्जित कर ली। पुलिस की जांच में उसकी करतूतों की सारी परतें खुल रही है। जांच में पता चला है कि जिस राजस्व कर्मी का मुकेश प्रतिनिधि था उसके जिम्मे शहर से सटे हल्कों की जिम्मेदारी थी। बाद में अन्य हल्का का भी उसे प्रभार मिला। इन हल्का को काफी मालदार माना जाता है। शुरू में तो मुकेश ने सामान्य प्रतिनिधि के रूप में काम किया, लेकिन कुछ दिनों के बाद अपने काम व इल...