मुजफ्फरपुर, जून 5 -- एक अहम खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां रेप के आरोपी मुकेश राय के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। पांच दिन पहले के रेप के वारदात के ठिकानों पर पुलिस ने बुलडोजर ऐक्शन लिया है। फरार आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की गयी है वहीं आरोपी के परिवार द्वारा संचालित ढाबा के उस हिस्से को ढाह दिया गया है जिसे सड़क की जमीन पर बनाया गया था। डिप्टी सीएम और मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात का बाद प्रसाशन को इस मामले में कठोर कार्रवाई की खुली छूट दी थी। 3 मई की रात को आरोपी मुकेश राय तुर्की थाना के एक गांव से आठवीं की छात्रा को उठाकर ले गया था और रेप करने के बाद घर पहुंचा दिया था। इस मामले में लापरवाही बरतने और केस नहीं दर्ज करने के आरोप में तुर्की थानेदार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था।...