मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता।मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय नाट्य मेला में नाटक के विभिन्न आयाम और कलाकारों की प्रतिभा दिखेगी। आकृति रंग संस्थान छह मार्च से जिला स्कूल मैदान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य मेला का आयोजन कर रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों की नाट्य संस्थाएं नाटकों की प्रस्तुति देंगी। इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से हो रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय नाट्य मेला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार ने शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स में हुई बैठक में दी। कहा कि यह दूसरा मौका है, जब शहर में पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। मेले में पांचों दिन पेंटिंग, नाटक, फिल्म लेखन और अभिनय पर कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें देश के मशहूर कलाकार शामिल होंगे। संयोजक सुनील फेकानिया ने कहा कि मेले के पहले दिन असम की पूर्वरं...