मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (15228) से आरपीएफ व जीआरपी ने 18 नाबालिगों को मुक्त कराया है। पांच मानव तस्करों को भी दबोचा है। मानव तस्कर अहियापुर, गायघाट, बरूराज, साहेबगंज और पूर्वी चंपारण के रहनेवाले हैं। मुक्त कराये गये बच्चे पूर्वी चंपारण, शिवहर, साहेबगंज, गायघाट, बरूराज इलाके के हैं। इन सभी को बेंग्लुरू होटल व फैक्ट्रियों में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था। तस्करों के पास से रिजर्वेशन व नाबालिगों के पास से जेनरल टिकट बरामद किये गये हैं। आरपीएफ और चाइल्ड लाइन ने बच्चों का सत्यापन व काउंसिलिंग की है। काउंसिलिंग के बाद सभी को रेल थाना मुजफ्फरपुर के हवाले कर दिया गया है। तस्करों का सत्यापन भी आरपीएफ स्थानीय थाना से करा रही है। नाबालिगों के परिजनों को भी आरपीएफ ने बुलाया है। बताया जाता है...