मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान मुजफ्फरपुर में लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर उस समय देखने को मिली, जब फिलिपींस से आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने जिले में संचालित मतदान प्रक्रिया को देखा। उसे सराहा। प्रतिनिधिमंडल में फिलिपींस दूतावास की मेलिसा एन्नी टेलन और रोगेलियो बी. सिल्वा शामिल रहे। उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा की गई व्यवस्थाओं, तकनीकी पारदर्शिता और मतदाता सुविधा से संबंधित व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अतिथियों के स्वागत की विशेष व्यवस्था की। भ्रमण कार्यक्रम का संचालन किया। विदेशी मेहमानों को मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों और आईसीसीसी भवन का दौरा कराया गया। लोकतांत्रिक प्रक्रिया का जीवंत अनुभव प्रति...