मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अपने क्षेत्राधिकार में 136 पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का निर्माण कराएगी। निर्माण के लिए ऊर्जा विभाग ने राशि मुक्त करने को महालेखागार को पत्र भेजा है। मुजफ्फरपुर में वर्तमान में 33 पीएसएस हैं। यहां 10 नये पीएसएस का निर्माण होना है। इसके बाद इनकी संख्या 43 हो जाएगी। इससे जिले में निर्बाध बिजली मिलेगी और पीएसएस पर लोड भी संतुलित होगा। फिलहाल लोड अधिक होने से सिकंदरपुर 33 केवीए हाइटेंशन लाइन लगातार बाधित चल रही है। बीते एक पखवाड़े में दो बार बिजली का मेगा फॉल्ट सामने आ चुका है। इससे कम से कम एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हो जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...