मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अधिवक्ता चंदन कुमार ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मुजफ्फरपुर में हाईकोर्ट की अतिरिक्त बेंच गठित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि बिहार अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। यहां एक हाईकोर्ट है जो पटना में स्थित है। उत्तर बिहार के कई जिलों की पटना से दूरी दो से चार सौ किलोमीटर है। इससे गरीब, महिला व कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय पाने में परेशानी होती है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक व असम में हाईकोर्ट की कई बेंचें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...