मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, अंकित कुमार। जिले में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे लोगों की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के नतीजे भयावह हैं। इनके अनुसार मुजफ्फरपुर में वायु प्रदूषण का स्तर हर साल छह फीसदी की दर से बढ़ रहा है। वर्ष 2020 में मुजफ्फरपुर में वायु प्रदूषण का ग्राफ जहां औसत 125 था, वर्ष 2025 में यह औसत 161 पर पहुंच गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को दुनियाभर के सबसे प्रदूषित 100 शहरों की सूची में मुजफ्फरपुर 61वें पायदान पर पाया गया। मुजफ्फरपुर का एक्यूआई शुक्रवार को 155 से 161 के बीच रिकॉर्ड किया गया। इस सूची में राजस्थान का फलोदी शहर तीसरे स्थान पर है जिसे देशभर में सबसे प्रदूषित बताया गया है। यहां का एक्यूआइ 169 से 175 के बीच रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स क...