मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान धूप लग जाने से कई बच्चे बेहोश हो गए। आनन फानन बच्चों को एंबुलेंस से मॉडल अस्पताल लेकर जाया गया। सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि सभी बच्चों को इमरजेंसी में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है। उधर बच्चों के बेहोश होने की सूचना पर सीएस डॉ. अजय कुमार ने भी मॉडल अस्पताल पहुंच कर उनका हाल जाना। सीएस ने बताया कि बच्चों की हालत ठीक है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से विश्व ने भारत की शक्ति को देखा। इस ऑपरेशन से आतंकवाद के समर्थक पड़ोसी देश को सबक सिखाया गया। सभी जगह जय भारत, जय-जय भारत हो रही है। यह भी पढ़ें-...