मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ईवीएम की सुरक्षा को लेकर लगातार निर्वाचन आयोग पर सवाल उठा रही है। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी ने अब मुजफ्फरपुर में स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरे बंद किए जाने का आरोप लगाया है। राजद की ओर से इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। अब इस मुद्दे पर मुजफ्फरपुर के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी का स्पष्टीकरण आया है। राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया, इसमें पार्टी ने आरोप लगाते हुए लिखा, "मुजफ्फरपुर में स्ट्रॉन्ग रूम का कैमरा बंद है। सभी जिलों से ऐसी ही खबरें लगातार आ रही हैं। चुनाव आयोग का ध्यान किधर है? या जानबूझकर ऐसा करवाया जा रहा है? प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का सारा ध्यान देश की रक्...