छपरा, जून 9 -- सोनपुर । संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पार्सल संचालन को अधिक संगठित, कुशल और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सोमवार को मंडल का पहला पार्सल हैंडलिंग अनुबंध प्रदान किया । यह अनुबंध खगौल श्रम सहकारी समिति को निष्पक्ष एवं पारदर्शी निविदा प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान किया गया। इस अनुबंध के अंतर्गत लोडिंग, अनलोडिंग, ट्रांसशिपमेंट एवं पार्सल से संबंधित अन्य सहायक कार्य निजी स्तर पर प्रशिक्षित श्रमिकों द्वारा दक्षतापूर्वक संपन्न किए जाएंगे। इससे न केवल स्टेशन पर हमालों की कमी से उत्पन्न बाधाएँ दूर होंगी, बल्कि कैटलॉग इंडेक्सिंग जैसी तकनीकी जटिलताएँ भी कम होंगी । इससे पार्सल की बेहतर ट्रैकिंग और समयबद्ध प्रेषण संभव हो सकेगा। इस प्रणाली के लागू होने से पार्सल बोगियों की...