मुजफ्फरपुर, मई 29 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक किशोरी की लाश नहर के पुल में मिली है। घटना कुढनी थाना इलाके के एक गांव की है। गुरुवार को सुबह करीब सात बच्चे किशोरी की लाश इलाके में मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। कुढनी में दो दिन पहले एक नौ साल की बच्ची से रेप करने के बाद गला काट दिया था। पुलिस उस मामले को ठीक से सुलझा भी नहीं पाई थी कि यह नई वारदात सामने आ जाने से पुलिस डिपार्टमें में खलबली मच गई है। किशोरी वैशाली के एक गांव की रहने वाली है जो नाना के घर आई थी। ननिहाल में बच्ची के साथ हुई वारदात से आक्रोश भी पनप रहा है। घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद कुढनी पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटन...