मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर में वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे ने सोनपुर मंडल को इसके लिए 22.49 लाख रुपये आवंटित किए हैं। इससे मुजफ्फरपुर से वंदे भारत और अमृत भारत के परिचालन की दिशा में एक और कदम सोनपुर रेल मंडल ने बढ़ाया है। बताया जाता है कि मई में बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया जाएगा। वर्तमान में, मुजफ्फरपुर से होकर सहरसा एलटीटी अमृत भारत ट्रेन गुजर रही है। जानकारी हो कि मुजफ्फरपुर के लिए दोनों अत्याधुनिक स्वदेशी ट्रेन बहुप्रतिक्षित है। मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली, बनारस, न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा के लिए प्रस्तावित है। लेकिन, इसके रखरखाव की व्यवस्था के साथ वाशिंग पीट इलेक्ट्रिफाइड नहीं होने की वजह से पूमरे मुजफ्फरपुर से वंदे भारत और अमृत भार...