मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर से लूटी गई सोने की चेन कटिहार से बरामद कर ली गई। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने शनिवार रात कोढ़ा गैंग के बदमाश के घर छापेमारी की है। छिनतई की घटना के महज 24 घंटे में पुलिस ने चेन बरामद कर ली। हालांकि, छापेमारी के दौरान चेन छिनतई करने वाला बाइक सवार बदमाश फरार मिला। उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। बरामद चेन की कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई गई है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे रसूलपुर जिलानी मोहल्ले में बाइक सवार दो बदमाशों ने रिटायर शिक्षिका मंजू कुमारी के गले से सोने की चेन लूट ली थी। मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों पर धक्का देकर चेन लूटने का आरोप लगाया था। थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि चेन छीनने क...