नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Bihar Chunav 2025: मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की मौत ने अचानक राजनीतिक रंग ले लिया है। शनिवार को इस घटना को लेकर जिले के डीएम कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह स्पष्ट किया कि कुछ न्यूज चैनलों द्वारा यह चलाया जा रहा है कि गलत जगह वोट डालने की वजह व्यक्ति को ऐसी सजा मिली है। डीएम कार्यालय की तरफ से ऐसी खबरों को भ्रामक और तथ्यहीन बताया। डीएम की तरफ से स्पष्ट किया गया कि व्यक्ति की मौत को सियासी रंग देना आधारहीन है। शनिवार को प्रशासन ने साफ कहा कि मृतक की मौत का चुनाव या वोटिंग से कोई संबंध नहीं है। जांच में सामने आया कि विवाद की शुरुआत जलेबी के पेड़ से पत्ता तोड़ने को लेकर हुई थी, जिसमें धक्का-मुक्की के दौरान गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई। प्रशासन ने जनता से सत्यापित जानकारी पर ...