मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार के अन्य जिलों की अपेक्षा मुजफ्फरपुर में मतों की गिनती में अधिक समय लगेगा। इसकी तीन अहम वजहें हैं। पहला, राज्य में सर्वाधिक वोटिंग। दूसरा, मतदान केंद्र की संख्या के मामले में दूसरे व सीटों की संख्या के मामले में तीसरे नंबर पर रहना। तीसरा, जिले के कुल 11 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की कुल संख्या 32.03 लाख से अधिक है। पहले चरण में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर जिले में 71.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस लिहाज से करीब 22.5 लाख मतों की गिनती होगी। राज्य में पटना के बाद दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर जिले में सर्वाधिक 4186 मतदान केंद्र हैं। सीटों की संख्या के लिहाज से 11 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है। अहम पहलू यह भी है कि मुजफ्फरपुर समेत पांच विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन लाख से अधिक वोटर हैं। अ...