हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर के मीनापुर के पानापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित मठ के महंत रामबाबू सिंह की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। रविवार की सुबह मठ से करीब तीन किलोमीटर दूर उनका शव गंडक नदी के किनारे बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में स्थानीय लोगों ने हत्या कर नदी किनारे फेकने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। बताया गया कि महंत रामबाबू सिंह मठ में अपने सेवक के साथ रहते थे। शनिवार रात करीब 12 बजे वे अपने कक्ष में सोने चले गए। जिसके बाद सेवक घर चला गया। घटना सामने आने से पूर्व शौच के लिए ग्र...