मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में बीएमपी-6 के पास में गुरुवार को सुबह पिकअप पलट गई। ईंट लेने जा रही पिकअप पर पांच बच्चे सवार थे। पांचों पिकअप के नीचे दब गए। एक की मौके पर मौत हो गई। चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। हंगामा कर रहे लोग भी पुलिस से भिड़ गए। हाथपाई की नौबत आ गई। काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए। इससे पहले घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत किशोरी की पहचान कोठिया गांव निवासी राज कुमार राम के 13 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कोठिया गांव से बच्चे सीएनजी पिकअप वैन पर बैठ ईंट ढोने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इसमें सवार पांचों किशोर दब गए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ ...