हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के पताही के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में गंगा स्नान करने जा रहे एक ही परिवार के 12 लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। बताया जा रहा है परिवार के लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर हथौड़ी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव से पहलेजा जा रहे थे। इसी बीच पताही के पास सामने से आ रही स्कूल की खाली तेज रफ्तार बस ने स्कॉर्पियो को उड़ा दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो में फंसे जख्मियों को शीसा तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। घटना के संबंध में घायल जय राम पांडे ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व उनके पिता की मृत्...