मुजफ्फरपुर, जून 4 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुजफ्फरपुर में हवाई अड्डा के साथ प्रशिक्षण अकादमी भी बनेगा। इस हवाई अड्डा की चहारदीवारी और रनवे निर्माण करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई है। दरअसल, राज्य में नौ शहरों में केंद्र की उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई अड्डों को विकसित किया जा रहा है। इसके तहत मुजफ्फरपुर के पताही में हवाई अड्डा के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। उड़ान योजना के तहत इसके लिए 25 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। उधर, रक्सौल में प्रस्तावित हवाई अड्डा के मास्टर प्लान में संशोधन किया गया है। इसके लिए 139 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी अनुमति प्राधिकरण से मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूर्वी चंपारण के डीएम को पत्र लिखा गया है। प्रशिक्षण अकादमी के लिए ...