मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय 'पहल के तहत भारत में 20 प्रौद्योगिकी और 100 विस्तार केंद्र स्थापित करेगा। ये केंद्र प्रौद्योगिकी सहायता, व्यवसाय विकास सेवाएं और प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस परियोजना को इरकॉन द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा, जिसमें 'ग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी प्रशिक्षक भागीदार के रूप में कार्य करेगा। मंगलवार को जिला उद्योग केन्द्र मुजफ्फरपुर की महाप्रबंधक अभिलाषा भारती की अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में विस्तार केन्द्र की स्थापना के लिए बैठक हुई, जिसमें मुजफ्फरपुर में विस्तार केंद्र स्थापित करने के उद्देश्य पर चर्चा की गई। यह एक हब व स्पोक मॉडल के तहत काम करेगा, जहां आईडीटीआर जमशेदपुर एक हब के रूप में काम करेगा। मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा, सारण सहित 10 जिलों में विस्...