हिन्दुस्तान संवाददाता, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के ऐमा स्थित एनएच 722 पर टोल प्लाजा से पहले मंगलवार की अहले सुबह ट्रक से कार टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि बच्चे सहित 7 यात्री घायल हो गए। कार सवार सभी यात्री कुंभ से वापस लौट रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस सभी घायलों को एनएचआई के एम्बुलेंस से लेकर सीएचसी सरैया पहुंची। जहां चिकित्सक ने धनबाद जिला के मोहदा, कुंजी, निवासी रितेश कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी (34) एवं नवादा जिले के नरहट, सहजागीपुर निवासी राकेश कुमार की पत्नी रेवी देवी (40) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं राकेश कुमार, रितेश कुमार, हर्षित कुमार, लड्डू कुमार, रक्षिता कुमारी, रेशमी कुमारी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया क...