मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर स्थित रेल मंडल मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक हुई। वर्तमान परामर्शदात्री समिति की यह पहली बैठक थी। मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक का संचालन वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार ने किया। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद मुजफ्फरपुर के प्रतिनिधि सह डीआरयूसीसी सदस्य अमृत ककरानिया ने बैठक में छह बिंदुओं पर अपनी बात रखी। इसमें यात्री सुविधा को लेकर 12142/12141 पाटलिपुत्रा-एलटीटी सुपरफास्ट, 12296/12295 दानापुर-बैंगलोर संघमित्रा, 12150/12149 दानापुर-पुणे, 12741/12742 गोवा-पटना, 19313/19314 इंदौर-पटना को मुजफ्फरपुर तक विस्तार करने की मांग की। इसपर सोनपुर मंडल की ओर से बताया गया कि फिलहाल मुजफ्फरपु...