मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 23 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा की तैयारी हो रही है। इसको लेकर बकायदा जिला कांग्रेस कमेटी के स्तर से अनुरोध भेजा गया है। कांग्रेस जिलाघ्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के मुताबिक जल्द ही प्रियंका गांधी का कार्यक्रम तय होगा। दरअसल, जिले की दो विस सीट मुजफ्फरपुर और सकरा पर कांग्रेस प्रत्याशी हैं। इनमें मुजफ्फरपुर कांग्रेस की सीटिंग सीट है। यहां से विधायक विजेंद्र चौधरी उम्मीदवार हैं। सकरा प्रत्याशी उमेश राम पिछले चुनाव में काफी कम मतों के अंतर से पराजित हुए थे। इस बीच पार्टी के बड़े नेताओं के निर्देशन में बूथ प्रबंधन को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है। इसमें जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के नेताओं व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है। जिलास्तरीय विभिन्न प्रकोष्ठ के ...