मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिवभक्तों के सबसे बड़े आयोजन श्रावणी मेले की तैयारी को अंतिम रूप देने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इस भव्य मेले में 20 जुलाई को बाबा गरीबनाथ सेवा समिति का दर्शनीया धर्मशाला कफेन में भव्य आयोजन होगा। कांवरिया पथ में पहली बार प्रसिद्ध लोक गायक सुनील छैला बिहारी प्रस्तुति देंगे। श्रावणी मेले को लेकर उत्सव का माहौल है। छैला बिहारी के भजनों पर 20 जुलाई को शिवभक्त झूमते नजर आएंगे। मिशन भारती रिसर्च इंफॉर्मेशन सेंटर एवं बिहार गुरु के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अविनाश तिरंगा उर्फ 'ऑक्सीजन बाबा' ने आयोजन की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस बार भी महोत्सव में कांवरियों के ठहरने, भोजन-प्रसाद एवं चिकित्सा की विशेष व्यवस्था की गई है। ये व्यवस्था हर सोमवारी से पहले शनिवार और रविवार को की जाएंगी। आय...